1. मालदीव का क्षेत्रफल करीब 298 वर्गकिलोमीटर है जिनमे से कुछ हिस्सा भारत के लक्षद्वीप टापू से बना हुआ है.
2. मालदीव करीब 1192 छोटे-बड़े टापुओ से मिलकर बना है जिसका करीब 95 प्रतिसद हिस्सा पानी से भरा हुआ है.
3. वैसे तो मालदीव बहोत ही छोटासा देश है लेकिन यह दक्षिण एसिया का सबसे अमीर देश है.
4. मालदीव एक एसा देश है जहाँ पर भारतीय लोग बिना visa के घूम सकते है.
5. यह देश में बहोत ही खुबसूरत नजारा देखने को मिलता है जिसको देखने के लिए हर साल करीब 10 लाख लोग यहाँ घुमने आते हैं.
6. मालदीव एक मुस्लिम देश है फिर भी यहाँ कीमहिलाओकी मॉडर्न ड्रेस पहेनने की पूरी आजादी है.
7. मालदीव में दुसरे देशो की तरह Saturday और Sunday को weekend नहीं होता है बल्कि Friday और Saturday को होता है.
8. मालदीव की मुद्रा का नाम मालदीवीयन रूफिया है जिसकी कीमत भारत के 4.65 रुपए जितनी होती है.
9. मालदीव में सिर्फ मालदीवीपिय जाती के लोग बसते है उनमे से ज्यादातर लोग इस्लाम धर्म का पालन करते है, जो सुन्नी समुदाय के लोग है.
10. मालदीव के समुद्र में कई तरह की शार्क मछली की प्रजातिया पाई जाती है जो दुनियाभर में प्रसिद्ध है और लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित करती है.